गुरुग्राम नगर निगम चुनाव कल बैठक लेंगे जिला प्रभारी करण सिंह दलाल
गुरुग्राम (हप्र) : नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस के जिला प्रभारी करण सिंह दलाल आगामी 6 फरवरी को कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन...
Advertisement
गुरुग्राम (हप्र) : नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस के जिला प्रभारी करण सिंह दलाल आगामी 6 फरवरी को कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने बताया कि नगर नगर के चुनावों को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयारी में है। कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की योजना और रणनीति बनाएगी। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के चुनाव लड़ने को लेकर वे कार्यकर्ताओं से मंत्रणा करेंगे। चुनाव की रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श होगा। डावर ने कहा कि चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है।
Advertisement
Advertisement
×