जिला उपायुक्त ने होडल में खेतों में खड़े पानी का किया मुआयना
जिला उपायुक्त पलवल डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने आज पुनहाना रोड होडल पर स्थित खेतों में खड़े पानी का मुआयना कर एसडीएम होडल को गिरदावरी कराकर उसकी रिपोर्ट सौंपने के आदेश प्रदान किए। लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के कारण होडल की रोहिता पट्टी, घारम पट्टी व गढी पट्टी में किसानों के खेतों में पानी खड़ा हुआ है, जिस कारण से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है । किसानों के द्वारा जिला उपायुक्त पलवल डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ को शिकायत करने पर आज उन्होंने पुनहाना रोड पर स्थित खेतों का मुआयना किया। जहां पर कई-कई फुट खेतों में पानी खड़ा हुआ था। यहां पर किसानों का कहना था कि खेतों में खड़े हुए पानी के कारण उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जिस कारण से उनके घरों में फसल ना होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना था कि सरकार द्वारा शीघ्र इसकी गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। जिला उपयुक्त पलवल डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने एसडीएम होडल बलीना को मोबाइल पर खेतों में खड़े हुए पानी की तुरंत गिरदावरी कराकर इसकी रिपोर्ट उनको भेजने के आदेश प्रदान करते हुए कहा कि इन खेतों की गिरदावरी करा करके सरकार को मुआवजे के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी और किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।