गांव ततारपुर में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव
पलवल, 29 मई (हप्र)
गांव ततारपुर में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई प्रत्येक समस्या की गंभीरता से सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया। इस मौके पर जिला के एसपी वरुण सिंगला, पलवल की एसडीएम ज्योति व सरपंच सुंदर शर्मा सहित जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
गांव ततारपुर में लगाए गए रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के समक्ष गांव ततारपुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने 65 से अधिक शिकायतें रखीं। इन शिकायतों में ज्यादातर फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा होने, पेंशन बनवाने, बच्चों के आधार कार्ड बनवाने, सड़कें दुरुस्त करवाने, बिजली संबंधित और ग्रामीण रूट पर रोडवेज बसें चलवाने संबंधित रहीं। उपायुक्त ने इन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।