मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पढ़ाई छूटने से परेशान 8वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

पढ़ाई में होशियार छात्रा ने पढ़ाई छूटने से परेशान होकर अपने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मूलरूप से बिहार के मोतीहारी निवासी 14 वर्षीय छात्रा रिंकू कुमारी अपने परिवार के साथ धारूहेड़ा के सेक्टर-6 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में...
रिंकू का फाइल फोटो।
Advertisement

पढ़ाई में होशियार छात्रा ने पढ़ाई छूटने से परेशान होकर अपने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मूलरूप से बिहार के मोतीहारी निवासी 14 वर्षीय छात्रा रिंकू कुमारी अपने परिवार के साथ धारूहेड़ा के सेक्टर-6 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और मां सब्जी की रेहड़ी लगाती हैं। सोमवार की देर शाम को जब माता-पिता काम पर गये हुए थे और भाई-बहन बाहर खेल रहे थे। उस समय रिंकू घर पर अकेली थी। उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम को जब माता-पिता घर लौटे तो कमरे में रिंकू का शव पंखे से लटका हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई महिपाल ने बताया कि परिजन पहले शव को अस्पताल ले गए थे, बाद में पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रेवाड़ी में मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के पीछे किसी बाहरी व्यक्ति की भूमिका या अन्य कारण का कोई सुराग नहीं मिला है। मामला सामान्य धाराओं में दर्ज कर आगे की जांच जारी है। परिजनों से बातचीत के बाद पता चला कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुछ महीने पहले रिंकू की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई और उसके परिजनों को उसकी पढ़ाई छुड़वानी पड़ी। पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद उसकी पढ़ाई रोक दिए जाने से वह मानसिक तनाव में थी और इसे लेकर काफी परेशान रहती थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

Advertisement
Advertisement
Show comments