ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पैसे चोरी का विवाद : बेटे ने पिता को जिंदा जलाया

डांट से नाराज किशोर ने कमरे में किया बंद
Advertisement

फरीदाबाद, 18 फरवरी (हप्र)

नवीन नगर में एक पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया। 14 वर्षीय किशोर ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

घटना रात करीब 1.30 बजे की है। पिता ने कथित तौर पर बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई को लेकर डांटा था। इससे नाराज होकर बेटे ने यह कदम उठाया। मकान मालकिन के मुताबिक आलम अंसारी अपने बेटे के साथ पिछले साल सितंबर से उनके मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे थे। जब चीख-पुकार की आवाजें आई, तो मकान मालकिन ऊपर जाना चाहती थी। आरोपी बेटे ने कमरे का दरवाजा और छत पर जाने वाला रास्ता भी अंदर से बंद कर दिया था। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कूदकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा, गया लेकिन तब तक आलम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना पल्ला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement