बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स की आम सभा में विभिन्न मांगों पर चर्चा
एसोसिएशन के जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया, सचिव बी एस भंडारी और केंद्रीय परिषद के नेता बीर सिंह ने बताया कि पेंशनर्स की मांगों को लेकर विभाग के विभिन्न अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। मई में केंद्रीय परिषद ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के माध्यम से बिजली मंत्री को एक मांग पत्र भेजा है, जिसमें पीपीओ बुक फोटो सहित प्रदान करने, 65, 70 और 75 वर्ष की उम्र पर पेंशन में क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की वृद्धि, कम्युटेशन रिकवरी पीरियड 15 साल से घटाकर 10 साल करने, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी सुविधा देने, बिजली पेंशनर्स को फ्री बिजली यूनिट का लाभ देने, कैशलैस चिकित्सा सुविधा लागू करने और प्रशिक्षण पीरियड को एसीपी के लिए सेवा में शामिल करने की मांगें शामिल हैं।
हालांकि, सरकार ने अभी तक एसोसिएशन को बैठक के लिए समय नहीं दिया है। थर्मल पानीपत कार्यालय के मुख्य अभियंता ने 1987 से 1989 के बीच भर्ती हुए प्लांट अटेंडेंट और टेक्नीशियन के प्रशिक्षण काल को सर्वोच्च न्यायालय के 2013 के फैसले के आधार पर एसीपी में शामिल नहीं किया, जबकि 2015 के पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 1986 बैच के जेई के प्रशिक्षण काल को मान्यता दी गई है।
इससे पेंशनर्स में असंतोष फैल गया है। सभा में सुभाष चंद त्यागी, जय भगवान आंतिल, राम निवास, खूब सिंह धारीवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, दीवान सिंह, राकेश कुमार वत्स, विजय पाल शर्मा, उमेश सेठी, सुरेश कुमार सैनी और भगवान सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।