आसौदा सिवान और टोडरान गांवों की समस्याओं पर चर्चा
आसौदा सिवान और आसौदा टोडरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने शनिवार को भाजपा नेता दिनेश कौशिक से सेक्टर 2 स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने गांव की समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। प्रधान संदीप...
बहादुरगढ़ में भाजपा नेता दिनेश कौशिक से मिलते आसौदा सिवान व आसौदा टोडरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि। -निस
Advertisement
आसौदा सिवान और आसौदा टोडरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने शनिवार को भाजपा नेता दिनेश कौशिक से सेक्टर 2 स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने गांव की समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। प्रधान संदीप व रवि ने बताया कि गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इमारत काफी जर्जर स्थिति में है और लम्बे समय से मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अब अपने स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर चुके हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण उन्हें सहयोग की आवश्यकता है। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद दिनेश कौशिक ने अपनी ओर से 11 हजार का आर्थिक सहयोग देने के साथ समाजसेवी कृष्ण पांचाल ने भी विद्यालय के सुधार कार्य के लिए 11 हजार का सहयोग किया।
दिनेश कौशिक ने कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है और भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव के स्कूलों में सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जहां भी मरम्मत या सुधार की जरूरत होगी, वहां सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग कराया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि इस विषय को संबंधित विभाग के समक्ष रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement