संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा
हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सतवीर सिंह वर्मा ने बताया कि नामदेव समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का जयंती कार्यक्रम 26 अक्तूबर को गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम हॉल हिसार में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिंह होंगे। वे आज लोक निर्माण विश्रामगृह नामदेव समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने समाज के उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में श्री नामदेव समाज समिति एवं श्री नामदेव समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करके उनके सुझाव प्राप्त किए। बैठक में भाजपा जिला महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. यतेन्द्र राव भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक ठेकेदार सुभाष चंद्र वर्मा ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्कर मल वर्मा, पूर्व ट्रस्ट सचिव सत्यनारायण वर्मा एडवोकेट, समिति उप प्रधान प्रदीप वर्मा सचिव डॉ. संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश वर्मा, उपसचिव पवन कुमार लखमरा ट्रस्ट सचिव नवरत्न वर्मा सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।