कृष्णा कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई, संक्रमण का खतरा
जींद शहर की कृष्णा कॉलोनी के नलों में जल तो आ रहा है, लेकिन अपने साथ कई तरह की बीमारी भी ला रहा है। विभाग के मुख्यालय तक शिकायत का भी कोई बड़ा असर नहीं हुआ है। कुंदन सिनेमा के...
Advertisement
जींद शहर की कृष्णा कॉलोनी के नलों में जल तो आ रहा है, लेकिन अपने साथ कई तरह की बीमारी भी ला रहा है। विभाग के मुख्यालय तक शिकायत का भी कोई बड़ा असर नहीं हुआ है। कुंदन सिनेमा के पीछे की कृष्णा कॉलोनी शहर की सबसे पुरानी कॉलोनी है। इसमें लगभग 3000 से ज्यादा लोग रहते हैं। जन स्वास्थ्य विभाग ट्यूबवैल से कृष्णा कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई करता है। पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से कृष्णा कॉलोनी के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। कॉलोनी में विभाग की पेयजल सप्लाई का पानी इतना गंदा है कि उसे पीना तो दूर, सूंघना भी मुश्किल हो जाता है। हाथ धोते हुए भी संक्रमण का खतरा रहता है। सप्लाई के पानी में कई बार मिट्टी आती है, तो कई बार पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आता है।
कॉलोनी के राजेश बेनीवाल, कर्म देव पूनिया, यशपाल पूनिया, राजेंद्र, राजबाला, सुनीता, ओमपाल, प्रदीप, हरेंद्र, अशोक सैनी आदि का कहना है कि विभाग की पेयजल सप्लाई में सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आने की शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर पंचकूला स्थित विभाग के मुख्यालय तक कई बार की जा चुकी है। अभी तक पेयजल सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ है।
Advertisement
'जेई व एसडीओ से करवाई जाएगी जांच'
जींद में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता भानु प्रताप का कहना था कि एसडीओ और जेई को कृष्णा कॉलोनी भेज कर पेयजल सप्लाई में आने वाले पानी की क्वालिटी की जांच करवाई जाएगी। लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा।
Advertisement