मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महम बीडीपीओ कार्यालय के सामने सड़क पर भरा गंदा पानी, लोग परेशान

महम चौबीसी चबूतरे से आगे बीडीपीओ कार्यालय के सामने पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों का पानी आवरफ्लो होकर सड़क पर फैल गया। पानी निकासी की समस्या से राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन नगर पालिका...
महम में बीडीपीओ कार्यालय के सामने रोड पर भरा पानी। -हप्र
Advertisement
महम चौबीसी चबूतरे से आगे बीडीपीओ कार्यालय के सामने पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों का पानी आवरफ्लो होकर सड़क पर फैल गया। पानी निकासी की समस्या से राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन नगर पालिका और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर बने रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही नालों का गंदा पानी रोड पर बहना शुरू हो गया था। इसके बावजूद न तो नगरपालिका और न ही जनस्वास्थ्य विभाग ने इसे रोकने का कोई प्रयास किया।

गंदा पानी सड़क पर जमा रहने से दोपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया और दुकानदारों की बिक्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जब नाले को ठीक किया जा रहा था, तब एक पानी की पाइप टूट गई थी। उसी पाइप से लगातार पानी बहता रहा, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे कारोबार ठप पड़ा है।

Advertisement

कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोहतक-हिसार मार्ग का नवनिर्माण किया था, लेकिन बीडीपीओ कार्यालय के सामने करीब 100 मीटर का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया। जनस्वास्थ्य विभाग ने नगरपालिका को पहले ही पत्र लिखकर चेताया था कि यदि पानी निकासी के नाले दुरुस्त नहीं किए गए, तो सड़क दोबारा टूट जाएगी। इसके बावजूद संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने मांग की है कि उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें और अधूरी सड़क को तुरंत बनाया जाए ताकि बार-बार होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।

Advertisement
Show comments