महम बीडीपीओ कार्यालय के सामने सड़क पर भरा गंदा पानी, लोग परेशान
गंदा पानी सड़क पर जमा रहने से दोपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया और दुकानदारों की बिक्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जब नाले को ठीक किया जा रहा था, तब एक पानी की पाइप टूट गई थी। उसी पाइप से लगातार पानी बहता रहा, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे कारोबार ठप पड़ा है।
कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोहतक-हिसार मार्ग का नवनिर्माण किया था, लेकिन बीडीपीओ कार्यालय के सामने करीब 100 मीटर का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया। जनस्वास्थ्य विभाग ने नगरपालिका को पहले ही पत्र लिखकर चेताया था कि यदि पानी निकासी के नाले दुरुस्त नहीं किए गए, तो सड़क दोबारा टूट जाएगी। इसके बावजूद संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने मांग की है कि उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें और अधूरी सड़क को तुरंत बनाया जाए ताकि बार-बार होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।