दीपेंद्र ने डीयू में एनएसयूआई पैनल के लिए मांगे वोट
दीपेन्द्र हुड्डा ने डूशू चुनाव के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की और एनएसयूआई पैनल के समर्थन में मतदान करने की अपील की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सहित उनके लोकसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि छात्र एनएसयूआई की प्रगतिशील, संविधान के मानने वाली और देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने वाली विचारधारा को इस चुनाव में चुने। उन्होंने एनएसयूआई के पैनल को जिताने की अपील भी छात्रों की जिताने की अपील की। उन्होंने एनएसयूआई पैनल से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद हेतु राहुल झांसला, सचिव पद हेतु कबीर और संयुक्त सचिव के लिए लवकुश भड़ाना को अधिक से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए छात्रों से कहा। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राजस्थान विधान सभा के विधायक मनीष यादव, विधायक ललित यादव, जतिन वत्स, जिलाध्यक्ष संजय यादव, प्रो. वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
बजरंग पूनिया के घर जताया शोक
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव खुड्डन, बादली में ओलंपिक पदक विजेता एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया के निधन पर उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दाैरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झज्जर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की बैठक में बाढ़ प्रभावित सभी गांवों और शहरी इलाकों की हर कालोनी में जलनिकासी की स्थिति, खेतों के नुकसान की सारी रिपोर्ट रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।