मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिनेश पोसवाल बने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी

पलवल, 17 जून (हप्र) दिनेश पोसवाल को युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वे अब तक एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव थे। युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने मंगलवार को उनका जोरदार स्वागत किया...
Advertisement

पलवल, 17 जून (हप्र)

दिनेश पोसवाल को युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वे अब तक एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव थे। युवा कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने मंगलवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया। दिनेश पोसवाल ने प्रदेशभर से वोट डालने वाले तमाम युवा साथियों, शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है। बता दें कि दिनेश पोसवाल 2010 से कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य रहे हैं। वे 2010 से 2017 लगातार तीन बार एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 2017 में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव पद पर चुनाव जीते। दिनेश पोसवाल की सक्रियता को देखते हुए पार्टी में उन्हें अन्य महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों से भी नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि जैसे उन्होंने छात्रों की आवाज को मजबूती के साथ उठाया, ऐसे ही आने वाले भविष्य में भी वे छात्र एवं युवाओं के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लडेंगे। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिए योगेश कुमार ने पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल को पराजित किया ।

Advertisement

योगेंद्र सोनी बने प्रदेश महासचिव

भिवानी (हप्र) :

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में योगेंद्र सोनी को प्रदेश महासचिव चुना गया है। गौरतलब है कि मार्च में युवा कांग्रेस के चुनाव ऑनलाइन संपन्न हुए थे, सोमवार को चुनाव परिणाम आये, जिसमें भिवानी के योगेंद्र सोनी को हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चुना गया। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव योगेंद्र सोनी ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानू चिब, एआईसीसी सदस्य संदीप सिंह और युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का आभार

प्रकट किया।

Advertisement
Show comments