दिनेश धवन बने हांसी मार्किट कमेटी के चेयरमैन, सुरजीत गुज्जर वाइस चेयरमैन
दिनेश धवन को हांसी मार्किट कमेटी का चेयरमैन और सुरजीत गुज्जर को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। धवन व गुज्जर, दोनों ही भाजपा विधायक विनोद भयाना के समर्थक हैं। दिनेश धवन राजनीति में तो सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सुरजीत...
Advertisement
दिनेश धवन को हांसी मार्किट कमेटी का चेयरमैन और सुरजीत गुज्जर को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। धवन व गुज्जर, दोनों ही भाजपा विधायक विनोद भयाना के समर्थक हैं। दिनेश धवन राजनीति में तो सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सुरजीत गुज्जर स्थानीय राजनीति में भी लंबे समय से हैं। इनकी नियुक्ति पर समर्थकों ने इन्हें बधाई दी। सुरजीत गुज्जर ने कहा कि वह लोगों की सेवा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की जो समस्या होगी उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे । सुरजीत गुज्जर का जींद चौक पर फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो मान सम्मान जो विधायक विनोद भ्याना ने दिलवाने का काम किया है उसका वह सदैव आभारी रहेंगे। इस दौरान जेजेपी नेता अमित जैन, आजाद ढांडा सहित काफी संख्या में लोगों ने सुरजीत गुज्जर का स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement