मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिंपी ढाका ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

महम वार्ड एक निवासी डिंपी ढाका ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। डिंपी ढाका वर्तमान में सीआईएसएफ दिल्ली में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत...
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता डिंपी ढाका का महम पहुंचने पर स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

महम वार्ड एक निवासी डिंपी ढाका ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। डिंपी ढाका वर्तमान में सीआईएसएफ दिल्ली में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 13 से 17 अक्तूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के पुलिस विभागों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में डिंपी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। पदक जीतकर घर पहुंची विजेता खिलाड़ी डिंपी ढाका का परिजनों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महम 24 पंचायत प्रधान राजू ढाका, अजीत अहलावत, सतबीर, विकास, हवा सिंह, संदीप, कप्तान, विजय, सुभाष व बलराम यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। डिंपी ने बताया कि अब उनका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो जनवरी माह में आयोजित की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments