200 मीटर में दीक्षा चैंपियन, विधायक कादियान ने किया सम्मानित
गन्नौर के पुगथला गांव की बेटी दीक्षा ने हरियाणा राज्य सब-जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर विधायक देवेंद्र कादियान ने दीक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट...
गन्नौर के पुगथला गांव की बेटी दीक्षा ने हरियाणा राज्य सब-जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर विधायक देवेंद्र कादियान ने दीक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर मनोबल बढ़ाया।
बजाना कलां गांव स्थित समाज कल्याण स्कूल की चौथी की छात्रा दीक्षा ने रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में बाजी मारी। रविवार को विधायक कादियान ने गांव में पहुंच कर उनका सम्मान किया और कहा कि दीक्षा ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कम उम्र में शानदार प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने कहा कि उसकी उपलब्धि न सिर्फ उसके परिवार के लिए गौरव है, बल्कि उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती हैं।
कादियान ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे धरती से लेकर आसमान तक अपनी पहचान बना रही हैं। समाज और अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को आगे बढऩे का अवसर दें और उन्हें प्रोत्साहित करें।

