डीआईसी ऑफिस कर्मी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज देर सायं जिला उद्योग केन्द्र (डीआईसी कार्यालय) के कर्मचारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जवाहर कालोनी...
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज देर सायं जिला उद्योग केन्द्र (डीआईसी कार्यालय) के कर्मचारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जवाहर कालोनी निवासी शिकायतकर्ता अमरीक सिंह भोगल, जो जवाहर कालोनी स्थित एक गुरुद्वारे के प्रधान हैं, ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी कि नीलम चौक स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में तैनात कर्मचारी राजीव गुप्ता उनके काम करवाने की एवज में रुपयों की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जाल बिछ़़ाया। शिकायतकर्ता अमरीक सिंह ने राजीव गुप्ता को सिविल अस्पताल के समीप बुलाया और रुपये लेते हुए राजीव गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता अमरीक सिंह भोगल ने भी एसीबी के साथ सहयोग किया और आरोपी को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एसीबी कार्यालय ले जाया गया।

