डायल 112 पुलिस चालक और एसपीओ से मारपीट, 4 पर केस
हथीन उपमंडल के गांव मानपुर में डायल 112 पुलिस टीम पर हमला किया गया। पीसीआर चालक सतेंद्र और एसपीओ जगदीश के साथ मारपीट की गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि हमलावर शराब पीए हुए था। मुंडकटी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि शनिवार को डायल 112 पर गांव मानपुर निवासी विजय की काॅल आई। काॅल मिलने डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और मामले के बारे में पूछताछ की। काॅल करने वाला विजय और उसकी पत्नी ने शराब पी रखी थी।
पति-पत्नी गांव मानपुर में किराये के मकान में रहते हैं और पिछले पांच महीने से मकान मालिक को किराया नहीं दिया है। मालिक ने मकान खाली करने के लिए कहा तो डायल 112 पर शिकायत दी। उन्होंने सीमा को पिता के घर जाने की सलाह दी। जब पुलिस टीम विजय और सीमा को लेकर गाड़ी की तरफ जा रही थी, तब दोनों ने गालियां देना शुरू कर दिया। इसी दौरान राजू उर्फ भान नामक युवक बाइक पर आया और विवाद में कूद पड़ा। इतनी देर में सीमा ने रास्ते से ईंट उठाई और सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़ी तो उसने चालक सतेंद्र से चिल्लाकर कहा गाड़ी आगे भगाओ।
पुलिस विजय को लेकर चली तो राजू ने बाइक को डायल 112 गाड़ी के आगे अड़ाकर रोक लिया।
इसी दौरान सीमा, विजय, राजू और उसकी पत्नी उषा ने एसपीओ और चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पुलिस कर्मी जैसे-तैसे कर गाड़ी लेकर भागे और जान बचाई।
मुंडकटी थाना पुलिस ने डायल 112 के इंचार्ज एएसआई राम कुमार की शिकायत पर विजय, सीमा, राजु व ऊषा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।