राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में ध्रुव घणघस ने जीता मेन्स डबल्स का खिताब
नोएडा में 17 से 22 नवंबर तक ऑल इंडिया लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के धनाना गांव के 18 वर्षीय खिलाड़ी ध्रुव घणघस ने मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया। ध्रुव ने अपने...
Advertisement
नोएडा में 17 से 22 नवंबर तक ऑल इंडिया लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के धनाना गांव के 18 वर्षीय खिलाड़ी ध्रुव घणघस ने मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया। ध्रुव ने अपने साथी निखिल डिसूजा (हैदराबाद) के साथ मिलकर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लक्षित सूद और चंद्रिल सूद की अनुभवी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से पराजित किया।
ध्रुव घणघस, जो गांव धनाना के पूर्व सरपंच जगदीश धनाना के पौत्र हैं, की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। फाइनल मैच पूरी तरह रोमांचक रहा, जिसमें ध्रुव और निखिल की बेहतरीन तालमेल और मजबूत सर्विस ने उन्हें जीत दिलाई और विपक्षी जोड़ी को वापस लौटने का कोई मौका नहीं दिया।
Advertisement
सीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप : गुवाहाटी, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा जीते
Advertisement
