मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नव चयनित पटवारियों की मांगों के समर्थन में दिया धरना

नव चयनित पटवारियों की मांगों को लेकर झज्जर में आज जिले के पटवारियों ने मुख्यालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इस बार काली दिवाली...
झज्जर में पटवार भवन परिसर में प्रदर्शन करते पटवारी। -हप्र
Advertisement

नव चयनित पटवारियों की मांगों को लेकर झज्जर में आज जिले के पटवारियों ने मुख्यालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इस बार काली दिवाली मनाई जाएगी। धरने के दौरान पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी घोषणाओं पर अमल करते हुए तुरंत नोटिफिकेशन जारी करे। उनकी मुख्य मांगों में नव चयनित पटवारियों की डेढ़ साल की ट्रेनिंग अवधि को एक साल करने, ट्रेनिंग के दौरान स्टाइफंड की बजाय पूरा वेतन देने और ट्रेनिंग अवधि को सेवा अवधि (ड्यूटी पीरियड) में जोड़ने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। पटवारी एसासिऐशन की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन किया था, लेकिन लंबा अर्सा बीत जाने के बावजूद भी आज तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सीएम के नाम सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुईं है तो फिर वह इस बार काली दिवाली मनाने को मजबूर होंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments