Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली संकट से त्रस्त धनवापुर धनकोट एनक्लेव निवासियों ने किया रोड जाम

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र) आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धनकोट एनक्लेव निवासियों ने गुरुग्राम- फर्रूखनगर मार्ग जाम कर दिया। सैकड़ों महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। वे बिजली पानी न मिलने से परेशान थीं। प्रदर्शनकारियों ने कई घंटे तक जाम लगा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोमवार को गुरुग्राम- फर्रुखनगर मार्ग पर बिजली पानी की मांग को लेकर धनकोट एनक्लेव की महिलाएं नारेबाजी करते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र)

आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धनकोट एनक्लेव निवासियों ने गुरुग्राम- फर्रूखनगर मार्ग जाम कर दिया। सैकड़ों महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। वे बिजली पानी न मिलने से परेशान थीं।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कई घंटे तक जाम लगा कर रखा। जिस कारण से सैकड़ों गाड़ियां जाम में फस गई। वैसे भी बारिश के दिनों में इस मार्ग पर अति व्यस्त ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।

Advertisement

महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे और पुरुष भी शामिल थे। सरकार और बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति रामफल ने कहा कि वह आज बिजली निगम के अधिकारियों से मिलने गए थे। बादशाहपुर के सरकार समर्थक विधायक राकेश दौलताबाद के आदेशानुसार बिजली कनेक्शन और पानी की सप्लाई बहाल करने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि 400-500 घरों की है आबादी अवैध कॉलोनी है। सरकार के आदेश अनुसार ऐसी कॉलोनियों में बिजली की सप्लाई नहीं दी जा सकती।

महिला रामवती ने बताया कि वह 4 दिन पहले सरकार समर्थक विधायक राकेश दौलताबाद से मिले थे और उन्होंने अधिकारियों को फोन पर कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश हैं अवैध कालोनियों में भी जहां आबादी रहती है।

बिजली पानी की सप्लाई दी जाए। विधायक के आदेश पर गए थे लेकिन अधिकारियों ने उसे टका जवाब दे दिया।

Advertisement
×