Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धनखड़ ने किए गांवों के दौरे, स्थिति का लिया जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के कई गांवों में पहुंचकर भारी बरसात से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण फसल खराब होने की सूचना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में शुक्रवार को बादली विस के सूरहा-कलोई गांव में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़। -हप्र
Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के कई गांवों में पहुंचकर भारी बरसात से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण फसल खराब होने की सूचना पर बहुत पीड़ा होती है। सरकार ने जल्द से जल्द जल निकासी करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। सरकार की तरफ हर संभव मदद प्रशासन के पास भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी मंत्रियों, विधायकों, संगठन नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है।

Advertisement

धनखड़ ने कहा कि 1995 के बाद इस वर्ष बहुत ज्यादा बरसात हुई है। हमने हरियाणा में व्यवस्था को पहले ही चाक-चौबंद कर दिया था, इसलिए कुछ बचाव रहा। सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आपदा राहत नीति के तहत फसल खराबे का मुआवजा देने का ऐलान किया हुआ है। जिस किसान की फसल जल भराव के कारण खराब हुई है वो किसान भाई 15 सितंबर तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराबे रिपोर्ट दर्ज करा दें।

वहीं, धनखड़ ने 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में लिए गए निर्णय किसानों, आम नागरिकों,उद्योगों और व्यापार जगत सहित हर वर्ग को बड़ी राहत देने वाले हैं।

इस दौरान धनखड़ क्षेत्र के गांव औरंगपुर स्थित बाबा पूर्णमल मंदिर में आयोजित सामूहिक भंडारे में भी पहुंचे। धनखड़ ने मंदिर परिसर में सरोज देवी पत्नी मालिक राम प्रधान द्वारा अपनी बेटी के यूपीएससी में सफल होकर भारतीय सूचना सेवा में बतौर सहायक निदेशक नियुक्त होने की खुशी में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया।

Advertisement
×