भाजपा के लद्दाख अध्यक्ष की नियुक्ति की धनखड़ को मिली जिम्मेवारी
झज्जर, 1 जुलाई (हप्र)भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री अोमप्रकाश धनखड़ को पार्टी हाईकमान की तरफ से एक बार फिर से बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। पार्टी की तरफ से धनखड़ को भाजपा के लद्दाख प्रदेश का अध्यक्ष चुनने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पार्टी की तरफ से जारी आदेश में धनखड़ को लद्दाख का चुनाव अधिकारी लगाया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और भाजपा सांसद डाॅ. के लक्ष्मण की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि धनखड़ लद्दाख में पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव अपनी देखरेख में सम्पन्न कराएंगे। उन्हें वहां का चुनाव अधिकारी लगाया गया है। इसके साथ-साथ धनखड़ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का निर्वाचन भी अपनी देखरेख में कराएंगे। इस चुनाव का सम्पूर्ण कार्यक्रम ओमप्रकाश धनखड़ ही तय करेंगे। यहां बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ जहां मनोहर लाल खट्टर सरकार में बतौर कृषि एवं पशुपालन मंत्री रह चुके है वहीं उन्होंने पिछले दिनों सम्पन्न हुए दिल्ली विस चुनाव और भाजपा के सत्ता में आने के बाद दिल्ली के सीएम का चयन करने में बतौर पर्यवेक्षक अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी।