लिव-इन रिलेशनशिप, नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ेगी धामाण खाप-12
गांव खरक में आज धामाण खाप-12 की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज में तेजी से पैर पसार रही विभिन्न सामाजिक बुराइयों और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई। खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब केवल बैठकों तक सीमित न रहकर, गांव-गांव जाकर एक व्यापक जागरूकता अभियान
चलाया जाएगा।
इस मौके पर खाप प्रतिनिधियों ने समाज को अंदर से खोखला कर रही बुराइयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से लिव-इन रिलेशनशिप की बढ़ती प्रवृत्ति को भारतीय संस्कृति और सामाजिक ढांचे के लिए खतरा बताया गया। खाप ने फैसला लिया कि इसके दुष्प्रभावों के प्रति युवा पीढ़ी और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, नशाखोरी, दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दों के खिलाफ भी खाप के पदाधिकारी जमीनी स्तर पर मुहिम छेड़ेंगे।
धामाण खाप-12 के प्रधान ऋषिपाल ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपने मूल संस्कारों को नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप जैसी कुरीतियां हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रही हैं। खाप का उद्देश्य समाज में अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखना है। हमारे पदाधिकारी अब हर घर तक पहुंचकर ग्रामीणों को इन बुराइयों के खिलाफ लामबंद करेंगे। प्रधान ने कहा कि धामाण खाप-12 की टीमें जल्द ही विभिन्न गांवों का दौरा शुरू करेंगी। इन दौरों के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को प्रबल किया जाएगा, सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पंचायतें की जाएगी।
खाप के मीडिया प्रवक्ता आजाद रिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल विरोध करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
इस अवसर पर सचिव रामकुमार, कैप्टन गूगन, बलबीर, जोगीराम, सुरेश शर्मा, कर्मबीर शर्मा, अशोक प्रधान, प्रकाश, रमेश सीसर, डा. हरदीप, डा. कपूर, बिरेंद्र, नसीब सरपंच, सुरजीत, मुकेश, महेंद्र, कैप्टन रोहताश, अमर सिंह, हरीश, जय किशन, सतबीर, अमर सिंह सहित धामाण खाप के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
