मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘देवराज दीवान ने जनसेवा को सर्वोपरि रखा’

पूर्व विधायक देवराज दीवान की पांचवीं पुण्यतिथि पर दिल्ली रोड स्थित दीवान फार्म में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की...
Advertisement

पूर्व विधायक देवराज दीवान की पांचवीं पुण्यतिथि पर दिल्ली रोड स्थित दीवान फार्म में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दीवान की स्मृतियों को नमन किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजीव दहिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Advertisement

वक्ताओं ने कहा कि देवराज दीवान ने अपने कार्यकाल में जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी और सदैव आमजन के हितों की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें जननेता बताते हुए कहा कि देवराज दीवान न केवल एक सशक्त राजनेता थे बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी भी थे। उन्होंने हमेशा गरीबों, किसानों और युवाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और जनता से जुड़ाव आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।

स्व. देवराज दीवान के पुत्र कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष कमल दीवान और ललित दीवान, पत्नी बिमला दीवान तथा पुत्रवधू मेघा व प्रियंका दीवान ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिता की सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेकर परिवार आगे भी समाजसेवा के कार्यों को जारी रखेगा।

Advertisement
Show comments