खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, झांकियों ने मन मोहा
धारूहेड़ा के सरकुलर रोड पर सोमवार रात्रि खाटू श्याम बाबा का जागरण धूमधाम और श्रद्धा भाव से आयोजित किया गया। देर रात तक चले जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के मनमोहक भजनों की...
धारूहेड़ा के सरकुलर रोड पर सोमवार रात्रि खाटू श्याम बाबा का जागरण धूमधाम और श्रद्धा भाव से आयोजित किया गया। देर रात तक चले जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते नजर आए। जागरण में कलाकारों ने मनमोहक झांकियां भी पेश की। जागरण में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेककर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित करके की गई। जागरण में आमंत्रित गायक कलाकार सीटी मेहरा, रवि, गोविंद, शालिनी शर्मा व मोनू ने ‘ले चलो खाटू नगरी रे श्याम प्यारे‘, ‘मेरे श्याम का रंग निराला है’, ‘दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है’ जैसे भजनों से देर रात तक भक्ति का माहौल बना रहा। भजनों के साथ-साथ कार्यक्रम में राधा-कृष्ण व भगवान शिव-पार्वती की झांकी भी पेश की गई। कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण अदाओं और नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।

