ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्री श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भिवानी, 8 मई (हप्र)  कृपा सांवरे की परिवार भिवानी द्वारा स्थानीय दिनोद गेट स्थित खाकी बाबा रामचरित मानस मंदिर में श्री श्याम मनुहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कृपा सांवरे की परिवार भिवानी के प्रधान मनीष गोयल ने बताया कि...
भिवानी में श्री श्याम मनुहार कार्यक्रम में झुमते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 8 मई (हप्र) 

कृपा सांवरे की परिवार भिवानी द्वारा स्थानीय दिनोद गेट स्थित खाकी बाबा रामचरित मानस मंदिर में श्री श्याम मनुहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कृपा सांवरे की परिवार भिवानी के प्रधान मनीष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन परम पूज्य महंत रामकृपा दास महाराज के सान्निध्य में हुआ। इस दौरान दिल्ली से कलाकार प्रेरणा मित्तल व छोटी काशी से गौरव अग्रवाल पहुंचे तथा बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। भजन संध्या में गायकों एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुति दी।

Advertisement

खाटू वाला मेरा श्याम, जो मांगे वो दे देता है मेरा श्याम जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और भावविभोर होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाए। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में अनेक श्रद्धालु उमड़े, जहां श्याम भजनों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का समापन बाबा श्याम की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

इस अवसर पर अधिवक गणेश गोयल, वेदप्रकाश, मनीष गोयल, तरूण जसूजा, जोनी, तरूण सनेजा, विनोद गोयल, संदीप, राकेश कुमार, विकास मंगल, मनीष डीके साऊंड, बीके वर्मा, आशीष, विशाल खनेजा, कृष्ण तायल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement