मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देवीलाल मार्किट का 6 माह में होगा कायाकल्प

विधायक विनोद भयाना ने कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
Advertisement

शहर की प्रसिद्ध देवीलाल मार्केट को आधुनिक रूप में विकसित करने के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। विधायक विनोद भयाना ने 49 लाख रुपए की लागत से तैयार की जाने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद देवीलाल मार्केट न केवल और अधिक सुंदर और आकर्षक दिखाई देगी बल्कि नागरिकों व व्यापारियों को सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक मार्केट का अनुभव भी मिलेगा। विधायक भयाना ने कहा कि देवीलाल मार्केट शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहा प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते-जाते हैं। ऐसे में मार्केट का सौंदर्यकरण, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, उचित रोशनी, फुटपाथ, तथा स्वच्छ वातावरण प्रदान करना समय की जरूरत है। विधायक ने कहा कि यह सभी कार्य तेजी से करवाए जाएंगे इन सभी को छह माह की निर्धारित समयावधि में पूरा करवा दिया जाएगा। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि मार्केट में जिन प्रमुख कार्यों को शामिल किया गया है, उनमें प्रवेश द्वारों का निर्माण, वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल, मार्केट में ग्रीन बेल्ट, आकर्षक सजावटी लाइटें, सजावटी बिजली के पोल, और पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए मजबूत व सुसज्जित फुटपाथ तैयार किए जाएंगे, रेलिंग लगवाई जाएगी। इन सभी कार्यों के पूरा होने से मार्केट का पूरा वातावरण अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और सुंदर बनेगा। इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मार्केट में उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो जाती है तो यहां एक सुंदर फवारा (फाउंटेन) भी लगवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments