देवेंद्र कादियान ने किया विश्वकर्मा के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान
श्री विश्वकर्मा मंदिर व धर्मशाला गन्नौर मंडी और बड़ी में बुधवार को भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत की। विधायक कादियान ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।श्री विश्वकर्मा मंदिर, धर्मशाला गन्नौर मंडी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान से हवन-पूजन और ध्वजारोहण के साथ हुआ। इससे बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक देवेंद्र कादियान का आयोजकों ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
विधायक कादियान ने कहा, हमें शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर ओमप्रकाश पांचाल, कर्मबीर पांचाल, जोगिंद्र धीमान, सुनील पांचाल, सुलेख चंद, राकेश पांचाल, सुभाष धीमान, पंकज धीमान आदि मौजूद रहे।