देवेंद्र अत्री ने विधानसभा में उठाया दुकानों के मालिकाना हक का मुद्दा
पिछले कई सालों से उचाना शहर में नपा की दुकानों के मालिकाना हक को लेकर चक्कर काट रहे दुकानदारों की आवाज विधायक देवेंद्र अत्री ने मंगलवार को विधानसभा में उठाई। उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल पूछा। नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने विधायक द्वारा पूछे सवाल का जबाव देते हुए कहा कि उचाना में नगर पालिका की 21 दुकानें हैं। 2 दुकानदारों ने स्वामीत्व योजना के तहत आवेदन किया हुआ है। एक महीने में आवदेन पर कार्रवाई हो जाएगी। उचाना के दुकानदारों ने विधानसभा में उनके मुद्दे को उठाने के लिए विधायक देवेंद्र अत्री का आभार जताया। इससे पहले विधायक ढाकल हेड से रजबाहा, उचाना में उद्योग लगाने, पार्क, सरकारी कॉलेज के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दे विधानसभा में उठा चुके हैं। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने 1 महीने में उन आवेदनों का निपटारा करने का आश्वासन दिया है, जो सरकार के पास आए हुए हैं। उचाना से 2 आवेदन आए हैं, जबकि 19 बाकी हैं। 19 दुकानदार भी जल्द आवेदन करें। विधायक ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है। हर समस्या का समाधान हो, इसको लेकर वह हर समय प्रयासरत रहते हैं।