पृथला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कराएं जाएंगे विकास कार्य : टेकचंद शर्मा
पृथला सहित 42 विधानसभा क्षेत्र जहां किसी वजह से भाजपा प्रत्याशी सफल नहीं हो पाए वहां शीघ्र ही विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उक्त सभी प्रत्याशियों के साथ 19 अगस्त को चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक कर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती और जनता की भलाई के लिए शीघ्र ही विकास कार्यों को तीन गुना गति से नॉन स्टॉप आगे बढ़ाया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने पृथला विधानसभा कार्यालय पर खुशी व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को कही।
इस कड़ी में पृथला क्षेत्र के प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने मजबूती से क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों जैसे आईटीआई मोहना, नर्सिंग डिग्री कॉलेज दयालपुर, मोहना कॉलेज के रास्ते जैसे विकास कार्य, जो अभी तक पूर्ण रूप से शुरू नहीं सके हैं, अब पूरे कराए जाएंगें। वहीं पंडित टेकचंद शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पृथला विधानसभा में काफी सडक़े जो 2014-19 कार्यकाल में मंजूर हुई, लेकिन बाद में मजबूती से पैरवी न होने से अभी तक शुरू तक नहीं हो सके हैं उनको शुरू कराया जाएगा।
वहीं पूर्व विधायक शर्मा ने बताया इसी बैठक में प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्रों के लिए 10-10 करोड़ विकाश राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन रखकर सभी प्रत्याशियों की विकास कार्यो संबंधित तमाम मांगों को पूरा कराया जाएगा।
पंडित टेकचंद शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों से खेत खलिहान योजना के तहत 25-25 किलोमीटर के रास्ते पक्के कराने के प्रस्ताव मांगे हैं और विश्वास दिलाया कि आपके द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को तत्काल मंजूरी मिलेगी तथा उन कार्यों को पूर्व विधायक एवं प्रत्याशियों की देख-रेख में पूरा किया जाएगा।