'सोनीपत में प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं विकास कार्य '
विधायक मदान और मेयर जैन ने 3.63 करोड़ के कार्यों का किया शुभारंभ
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने सोमवार को वार्ड-12 और वार्ड-19 में 3.63 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया।
मदान और मेयर ने बताया कि सोनीपत में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
विधायक मदान ने बताया कि वार्ड-12 में तारा नगर की कई गलियों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। उसके उपरांत गलियों की हालत जर्जर हो गई थी। इन गलियों के अलावा अन्य कई गलियों को सीसी से पक्का करने का काम शुरू किया गया है। इस कार्य को 73 लाख रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
सीवरेज लाइन के कार्य का शुभारंभ
विधायक मदान और मेयर जैन ने वार्ड-19 ने महलाना रोड पर सीवरेज लाइन के कार्य का शुभारंभ किया। मेयर जैन ने बताया कि गढ़ी गेट से नगर निगम अग्निशमन कार्यालय तथा सेक्टर-23 आउटर रोड से होते हुए एचएसवीपी डिस्पोजल ऑफिस तक सीवरेज लाइन बिछाने का काम करवाया जाएगा। इस कार्य को 2.90 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके पूरा होने से जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा, पार्षद बिजेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी, सेठा प्रजापति, नकीन मेहरा आदि भी मौजूद रहे।

