पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देवर्षि सचान ने जीते दो रजत पदक
गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र)
बेंगलुुरु में आयोजित सातवीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट एवं राष्ट्रीय पैरा शूटर देवर्षि सचान ने पहले ही दिन जीत हासिल की। देवर्षि सचान हाल ही में पेरिस में हैंडी स्पोटर्स ओपन 2025 में भी दो रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर लौटे थे।
इसके तुरंत बाद बेंगलुरु में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। देवर्षि सचान ने कहा कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं है। चाहे वो कितनी भी मुश्किल चुनौतियों से घिरा हो, शारीरिक कमजोरी को अगर हम अपना हथियार बना लें तो ऐसे मुकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है।
75 प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन का देश हित के लिए जीत कर आने वाले देवर्षि सचान को गुरुग्राम के खेल प्रेमियों व समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी हंै। समाज सेवा में भी देवर्षि हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में मास्टर्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में देवर्षि सचान को उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम ने सम्मानित किया था।