Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली के जर्जर तार बने परेशानी का सबब

हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लोग अंधेरे में रात बिताने पर मजबूर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद (जुलाना), 22 जून (हप्र)

जींद शहर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बिजली के जर्जर तार परेशानी का सबब बने हुए हैं। बिजली के खंभों पर बार-बार आग लगने से बिजली की सप्लाई बाधित होने की समस्या का स्थाई समाधान न होने से स्थानीय लोगों भारी रोष है। रविवार को कालोनी वासी राममेहर वर्मा, सुरेन्द्र, राजकुमार, जगदीश, आदि ने बताया कि बहुउद्देशीय जन कल्याण सभा द्वारा बिजली मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के साथ लगते अटल पार्क के पिछले गेट के पास स्थापित ट्रासर्फामर से मकान नंबर 1066 तक की लाइन की तार बदलकर स्थाई समाधान करवाने की मांग की है।

Advertisement

बहुउद्देशीय जन कल्याण सभा के प्रधान राममेहर वर्मा ने बताया कि 21 जून की रात्रि 11 बजे मकान नंबर 1069 के पास पोल पर आग लगने से कॉलोनी की लाइट गुल हो गई, जिस पर उन्होंने बिजली विभाग के शिकायत केंद्र पर फोन करके शिकायत नंबर 87 दर्ज करवाई। शिकायत के बाद लगभग रात्रि एक बजे बिजली कर्मचारी आए तो उन्होंने जले तारों पर अस्थाई जोड़ लगाकर बिजली लाइन चालू कर दी। लेकिन लाइट कभी ज्यादा तो कभी बिल्कुल कम वोल्टेज में आने से कोई फायदा नहीं हुआ। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि नए तार के बिना स्थाई समाधान नहीं होगा। जब इस बारे में जेई, एसडीओ तथा कार्यकारी अभियन्ता के मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हुआ। कालोनी वासियों पूरी रात बिना बिजली के गलियों में ही गुजारनी पड़ी और परेशानी का सामना करना पड़ा। अब इस के समाधान के लिए बिजली मंत्री अनिल विज के पत्र लिखकर गुहार लगाई गई है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब पूरा बिल समय पर देते है तो जली हुई तार बदलने में विभाग के उच्च अधिकारी आनाकानी क्यों कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ और बिजली के पोल पर लटके हुए मीटर बॉक्स को दुरुस्त नही किया गया तो कालोनीवासी बिजली विभाग के कार्यालय पर रोष प्रदर्शन भी करेंगे।

Advertisement
×