डीसी के आदेश के बावजूद गबन मामले में पूर्व कार्यवाहक सरपंच पर कार्रवाई नहीं
पुलिस पर मिलीभगत के आरोप, ग्रामीणों ने जताया रोष
जिले के खंड इंडरी की ग्राम पंचायत रोजका मेव में सरकारी फंडों के कथित गबन मामले में डीसी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कार्रवाई न होने से पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। वर्तमान सरपंच साहिन खान ने पूर्व कार्यवाहक सरपंच नाहिदा, उनके पति पपीज खान, जेठ अर्जुन खान, ग्राम सचिव नफे सिंह और संबंधित अधिकारियों पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया है।
साहिन खान के अनुसार ग्राम पंचायत में पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं। पूर्व सरपंचों पर करीब 25 करोड़ रुपये के गबन में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। नाहिदा के कार्यकाल में भी लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये की अनियमितताएं सामने आईं। इस संबंध में पंच साहिद और जुबैर ने 15 जनवरी को शिकायत आयुक्त एवं सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा को दी थी।
जांच के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, इंडरी ने 27 मई को रिपोर्ट उपायुक्त नूंह को सौंपी, जिसमें नाहिदा और उनके सहयोगियों को दोषी पाया गया। डीसी ने आदेश दिए कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राशि की रिकवरी और रिकॉर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
वर्तमान सरपंच ने 3 नवंबर को थाना रोजका मेव में शिकायत दी, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। साहिन खान का आरोप है कि थाना प्रभारी जानबूझकर कार्रवाई टाल रहे हैं और आरोपियों से मिले हुए हैं। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। ग्रामीणों ने दोषियों पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर सरकारी राशि की वसूली की मांग की है।
