Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा सरकार के बावजूद ग्राेवर के दिमाग से नहीं निकल रहा हुड्डा का खौफ

पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा का कटाक्ष

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा। -हप्र
Advertisement

पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद उनके दिलो-दिमाग से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का खौफ नहीं निकल पा रहा। उन्होंने कहा कि ग्रोवर दीपेंद्र हुड्डा पर बेवजह आरोप जड़ रहे हैं, जबकि दीपेंद्र ने रोहतक में 36 बिरादरी के कामों के लिए अपने सांसद कोष से दो करोड़ से अधिक की ग्रांट दी है।

पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा बुधवार को रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक संत कवार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरजमल भी उपस्थित रहे। बत्रा ने कहा कि अगर दीपेंद्र हुड्डा अपनी पूरी ग्रांट, जो करीब पांच करोड़ रुपये बनती है, वह भी रोहतक को दे दें तो भी शहर में कोई बड़ा सुधार संभव नहीं है। शहर का सुधार प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। कांग्रेस शासनकाल में रोहतक को आईआईएम, आईआईटी, आईएमटी, मारुति उद्योग, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, सुपवा और बहादुरगढ़ तक मेट्रो जैसी बड़ी सौगातें मिलीं। उन्होंने चुनौती दी कि यदि मनीष ग्रोवर शहर के लिए 500 करोड़ रुपये की ग्रांट लेकर आएं तो वे स्वयं माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगे। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज रोहतक शहर गंदगी, टूटी सड़कों और जलभराव की मार झेल रहा है, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और तहसीलों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×