मेगा स्वच्छता अभियान में डेरा सच्चा सौदा ने दिया सहयोग
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा ने बृहस्पतिवार को अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अलग-अलग जोन में पहुंचकर न केवल स्वयं झाड़ू लगाई बल्कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का हौसला भी बढ़ाया। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा से आॅनलाइन माध्यम से साध संगत के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। गुरुग्राम के चार जोन को वार्डों में बांटकर सेवादारों ने सफाई कार्य किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की भारी संख्या में उपस्थिति सराहनीय है। उन्होंने गुरुग्राम के प्रत्येक निवासी से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में सबसे ऊपर लाना है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।