मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने जनता दरबार में सुनीं जन समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को दिये कार्रवाई करने के निर्देश
जींद में शनिवार को जन शिकायत सुनते डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शनिवार को जींद शहर में स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर आमजन की शिकायतें सुनीं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पंचायतों तथा अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकतर मामलों में तत्काल अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर मौके पर ही समाधान कर दिया। जिन समस्याओं का तुरंत निस्तारण संभव नहीं था, उन्हें उन्होंने अपने निजी स्टाफ को सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जनता दरबार उनके लिए जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। यहां आने वाला प्रत्येक नागरिक अपनी समस्या को सीधे उनके सामने रख सकता है और उसे समाधान का भरोसा मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका स्पष्ट मानना है कि जनता की सेवा ही जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य है और इसी भावना के साथ वे लगातार जनता के बीच जाकर कार्य कर रहे हैं। जनसमस्याओं के समाधान के लिए लगातार वर्ष 2014 से दरबार लगाए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest news