जनता दरबार में डिप्टी स्पीकर ने सुनी लोगों की शिकायतें
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। डॉ. मिड्ढा ने हर एक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले की शीघ्र जांच और...
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। डॉ. मिड्ढा ने हर एक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले की शीघ्र जांच और समाधान के निर्देश दिए। जिन मामलों को तत्काल समाधान की आवश्यकता थी, उन्हें मौके पर ही हल किया गया। प्रशासनिक शिकायतों पर अधिकारियों से फोन पर बातचीत करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कंडेला गांव के ग्रामीणों ने डॉ. मिड्ढा के समक्ष अपनी मांग रखी कि वाल्मीकि चौपाल में एक ई-लाइब्रेरी बनाई जाए, जो गांव के बच्चों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा के अवसर प्रदान कर सके। इस मांग को डॉ. मिड्ढा ने तुरंत स्वीकार किया और घोषणा की कि ई-लाइब्रेरी का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement