अतिक्रमण हटाओ अभियान से डिप्टी स्पीकर नाराज
जींद, 15 मई (हप्र)
दीवान खाना मार्केट में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कड़ा संज्ञान लिया। बृहस्पतिवार को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा उन दुकानदारों के बीच पहुंचे, जिनका इस अभियान से नुकसान हुआ है। इस दौरान हूडा के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कार्रवाई के दौरान लोग अपना दुख जता रहे थे, और बिना नोटिस के कार्रवाई की बात कर रहे थे, तो अधिकारियों को भी कार्रवाई रोकनी चाहिए थी। अब इस कार्रवाई से इन दुकानदारों को नुकसान हुआ है, वो इसे अपनी तरफ से भरेंगे। छोटे दुकानदारों की दुकानों को अचानक हटवाना बहुत ही गलत है। इससे उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। एक दुकान से पूरा परिवार चलता है। यहां तक की लोग कर्ज लेकर दुकान लगाते हैं। बुधवार को हुडा विभाग के अधिकारियों ने पालिका बाजार, दीवाना खाना मार्केट में फड़ों को तोड़ा था। दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई गई।