नायब सरकार कारीगरों को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कर रही कार्य : बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार कारीगरों को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा लाभ उस तबके को मिला है,...
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार कारीगरों को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा लाभ उस तबके को मिला है, जिसे दशकों तक अनदेखा किया गया।
यह बात उन्होंने मंगलवार को सोनीपत स्थित भाजपा कार्यालय, सेक्टर-8 में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कही। एमएसएमई, टीडीसी, पीपीडीसी, आगरा (ईएफसी, नयी दिल्ली) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में बढ़ई, लोहार, मोची, दर्जी, कुम्हार सहित 150 से अधिक पारंपरिक कारीगरों को सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लाभार्थियों की ऑनबोर्डिंग करना और उनके उत्पादों की डिजिटल लिस्टिंग करना था। इस दौरान कारीगरों को डिजिटल द्रोणाचार्य टीम द्वारा डिजिटल भुगतान (यूपीआई) प्रणाली सेट करना और सोशल मीडिया अकाउंट बनाना भी सिखाया गया, जिससे वे आधुनिक बाज़ार से जुड़ सकें। इस मौके पर मेयर राजीव जैन, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज समेत अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

