Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नायब सरकार पूरे करेगी संकल्प पत्र की सभी घोषणाएं : बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में अहम बैठकें हुई। इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले सेवा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ पार्टी नेता। -हप्र
Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में अहम बैठकें हुई।

इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले सेवा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया के अलावा सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी और कार्यालय समिति के सदस्य मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपालक्ष्य में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा, इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता सेवा के कार्य करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिनके लिए प्रदेश स्तर की टीम बनाई गई हैं। भाजपा ने संकल्प पत्र में जो बातें कही थी उन्हें नायब सरकार तीव्र गति से पूरा कर रही है। आने वाले समय में नायब सरकार संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा करने का काम करेगी।

विधानसभा में कांग्रेस का प्रतिपक्ष नेता ना चुने जाने के सवाल पर बोलते हुए बड़ौली ने कहा कि जिसको विधायक नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं उसे नेता नहीं चाहते और जिसे नेता चाहते हैं उसे कांग्रेस के विधायक नहीं चाहते। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली सभी ने देखी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जो कानून लेकर आए हैं उससे कांग्रेस के नेता भाग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने सदा अपराध को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपराध मुक्त और भयमुक्त शासन देने का काम किया है। एक अन्य सवाल पर बड़ौली ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां जाकर पूर्व सीएम हुड्डा को देखना चाहिए। राहुल गांधी ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि खटाखट पैसे आएंगे। उन राज्यों की जनता आज भी उन पैसों का इंतजार कर रही है जिनका वादा राहुल गांधी ने किया था।

Advertisement
×