सदन में हर सवाल का सामना करने को तैयार रहे नायब सरकार : रघुबीर कादयान
डा. कादयान शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली के लिए जिम्मेदारियां सौंपते समय मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह रैली किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष की नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सैनी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार सामाजिक न्याय और समानता जैसे बुनियादी मुद्दों की अनदेखी कर रही हैं। जींद के एक विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ हुई कथित गलत हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस प्रकार की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और इससे पूरे शैक्षणिक वातावरण पर सवाल खड़े होते हैं।
एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण, रोहतक और बहादुरगढ़ में स्टेडियम के पोल गिरने से खिलाड़ियों की मौत तथा खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के मुद्दे पर भी डा. कादयान ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीतकालीन सत्र में इन सभी सवालों को जोरदार तरीके से उठाकर सरकार को जवाबदेह बनाएगी।
