मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सदन में हर सवाल का सामना करने को तैयार रहे नायब सरकार : रघुबीर कादयान

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और बेरी से कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान ने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नायब सैनी सरकार को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए, क्योंकि विपक्ष इस बार जनहित से जुड़े...
बेरी में शनिवार को कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान पत्रकारों को जानकारी देते हुए। -हप्र
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और बेरी से कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान ने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नायब सैनी सरकार को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए, क्योंकि विपक्ष इस बार जनहित से जुड़े हर सवाल और हर मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रत्येक प्रश्न का स्पष्ट उत्तर देना होगा।

डा. कादयान शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली के लिए जिम्मेदारियां सौंपते समय मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह रैली किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष की नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सैनी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार सामाजिक न्याय और समानता जैसे बुनियादी मुद्दों की अनदेखी कर रही हैं। जींद के एक विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ हुई कथित गलत हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस प्रकार की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और इससे पूरे शैक्षणिक वातावरण पर सवाल खड़े होते हैं।

एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण, रोहतक और बहादुरगढ़ में स्टेडियम के पोल गिरने से खिलाड़ियों की मौत तथा खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के मुद्दे पर भी डा. कादयान ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीतकालीन सत्र में इन सभी सवालों को जोरदार तरीके से उठाकर सरकार को जवाबदेह बनाएगी।

 

Advertisement
Show comments