मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौवंश का सम्मान बढ़ा रही नायब सरकार : अरविंद शर्मा

गोहाना में गौशाला संचालकों को सौंपे 4.70 करोड़ के चेक
गोहाना में शनिवार को विभिन्न गौशाला संचालकों को चेक सौंपते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गोवंश के सम्मान के संकल्प को गंभीरता से पूरा कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने गोहाना व आसपास के इलाके की गौशालाओं को 4 करोड़ 70 लाख रुपये के चारा अनुदान राशि के चेक सौंपे। शनिवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा नियमित जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिंचाई विश्राम गृह पहुंचे और वहां पर 9 गौशालाओं के संचालकों को गौशाला चारा अनुदान राशि वितरित की। गौशाला संचालकों व आमजन से संवाद करते हुए कहा कि अरविंद शर्मा ने कहा कि गऊ आदिकाल से हमारे लिए पूज्यनीय रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 11 साल के दौरान गौशालाओं के विकास, गोवंश संरक्षण व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अक्षरथ: चरितार्थ कर रहे हैं। मंत्रीअरविंद शर्मा ने धर्मार्थ गौशाला, भटगांव को 1 करोड़ 40 लाख 67 हजार 450 रुपये, बाबा गगन साध मंदिर एवं गौशाला तिहाड़ मलिक को 62 लाख 84 हजार 475 रुपये, श्री मुरलीदास गौशाला कासंडा को 64 लाख 29 हजार 690 रुपये, श्री नंदलाला गौधाम समिति ठसका को 53 लाख 22 हजार रुपये, श्री कृष्ण भगवान गौशाला बली ब्राह्मणान को 45 लाख 66 हजार 625 रुपये, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला सेवा समिति गोहाना को 20 लाख 9 हजार 435 रुपये, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला सेवा समिति देवी नगर को 15 लाख 71 हजार 805 रुपये, राष्ट्र वैदिक परमार्थ ट्रस्ट इंद्रगढ़ी, गोहाना को 7 लाख 83 हजार 450 रुपये व भगवान श्री रामप्रसाद जैन गौसेवा सदन गोहाना को 3 लाख 73 हजार 860 रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, प्रदीप सांगवान, प्रवीण खुराना, संजय दहिया, श्याम लाल वशिष्ठ, महेंद्र चिड़ाना, सुमित कक्कड़ मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments