उपायुक्त ने किया तावड़ू अनाज मंडी का औचक निरीक्षण
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बुधवार को तावड़ू की नई अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जितेंद्र गर्ग, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी सुल्तान सिंह, मार्केट कमेटी सचिव मनीष...
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बुधवार को तावड़ू की नई अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जितेंद्र गर्ग, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी सुल्तान सिंह, मार्केट कमेटी सचिव मनीष कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य फसल बिक्री के लिए मंडी में आने वाले किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं को समझना था। उपायुक्त ने मंडी में फसल बेचने आए किसानों से सीधा संवाद किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों अतुल कुमार, देवेंद्र धारीवाल, जोरासी, मनप्रीत, यूनुस नंबरदार बेरी आदि ने सरकार से मांग की कि सरकारी खरीद जल्द शुरू की जाए ताकि उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य समय पर मिल सके। उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि हैफेड एजेंसी जल्द ही खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी और इस बार किसानों को उनकी फसलों के लिए उम्मीद से बेहतर दाम मिलेंगे। एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कहा कि बृहस्पतिवार को डीएसपी अनिरुद्ध लोहान के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मंडी में पुलिसकर्मियों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। मंडी में बुधवार शाम चार बजे तक 35 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की आवक दर्ज की गई।