राजीव गांधी खेल स्टेडियम, फिरोजपुर झिरका का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
जिला प्रशासन युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त अखिल पिलानी ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम, फिरोजपुर झिरका का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य को जल्द शुरू कर निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि स्टेडियम को आधुनिक क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करने के लिए मेवात विकास अभिकरण द्वारा 65 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी किया गया है। इस परियोजना में क्रिकेट पिच, बाउंड्री वॉल, घास लगाना और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य शामिल हैं।
यह कार्य पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता की देखरेख में किया जाएगा और इसे चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद यह स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास और प्रतियोगिताओं का प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और तय समयसीमा का पालन हो। उन्होंने बताया किहर ब्लॉक में खेल मैदानों, जिम और स्टेडियमों के विकास कार्य तेजी से जारी हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, बीडीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
