मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त ने किया मेवात एक्सीलेंस सेंटर का शुभारंभ

11वीं -12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की कराएंगे तैयारी नूंह उपायुक्त अखिल पिलानी ने सोमवार को पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात एवं तालीम से तरक्की कार्यक्रम के तहत मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित मेवात एक्सीलेंस सेंटर का शुभारंभ...
Advertisement

11वीं -12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की कराएंगे तैयारी

नूंह उपायुक्त अखिल पिलानी ने सोमवार को पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात एवं तालीम से तरक्की कार्यक्रम के तहत मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित मेवात एक्सीलेंस सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि यह पहल जिला नूंह के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला प्रयास है।

नूंह में उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ करते उपायुक्त अखिल पिलानी। -हप्र

सेंटर में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे नीट और आईआईटी-जेईई की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। साथ ही, इच्छुक विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने बताया कि कोचिंग का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है।

Advertisement

इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि केवल योग्य और उत्साही विद्यार्थी ही इस अवसर का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सेंटर अपनी तरह का नूंह जिले में पहला प्रयास है और इसके पहले बैच के छात्रों पर विशेष जिम्मेदारी है कि वे इस अवसर का भरपूर उपयोग करें।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेंटर से निकले विद्यार्थी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे बल्कि आने वाले वर्षों में और भी बच्चों को प्रेरित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में मेवात की छवि में सकारात्मक बदलाव आएगा और आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments