मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिपो होल्डरों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

लंबित कमीशन और धीमी सर्वर की समस्या   पिछले 6 महीनों से लंबित कमीशन और राशन वितरण मशीनों के धीमे सर्वर से परेशान भिवानी के डिपो होल्डरों ने समस्याओं के समाधान के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा...
भिवानी में विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपते डिपो होल्डर्स। -हप्र
Advertisement

लंबित कमीशन और धीमी सर्वर की समस्या

 

Advertisement

पिछले 6 महीनों से लंबित कमीशन और राशन वितरण मशीनों के धीमे सर्वर से परेशान भिवानी के डिपो होल्डरों ने समस्याओं के समाधान के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन बुधवार को हूडा पार्क में आयोजित बैठक के बाद सौंपा गया, जहां सभी डिपो होल्डर अपनी परेशानियों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए थे।

डिपो होल्डर हरदेश कुमार हैप्पी ने बताया कि पिछले छह महीनों से कमीशन का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और खर्चे बढ़ गए हैं, लेकिन कमीशन लंबित होने के कारण हमारे त्योहारों की खुशियां फीकी पड़ रही हैं। उन्होंने विधायक से गुहार लगाई कि अगर जल्द ही कमीशन जारी नहीं किया गया तो डिपो होल्डर काली दिवाली मनाने को मजबूर होंगे।

डिपो होल्डरों की दूसरी बड़ी समस्या राशन वितरण मशीनों का धीमा सर्वर है। सर्वर धीमा होने के कारण राशन वितरण में काफी समय लगता है, जिससे उन्हें और उपभोक्ताओं दोनों को परेशानी होती है। यह समस्या उनकी परेशानियों को और भी बढ़ा रही है। डिपो होल्डरों ने विधायक से इन दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की।

समस्याओं का जल्द होगा समाधान

डिपो होल्डरों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मौके पर ही फूड एंड सप्लाई विभाग मंत्री राजेश नागर को फोन किया और डिपो होल्डरों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मंत्री राजेश नागर ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही कमीशन जारी किया जाएगा और राशन डिपो में 5जी सर्वर वाली मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वितरण प्रक्रिया को तेज किया जा सके।

इस अवसर पर राज सरपंच मुंढ़ाल, दिनेश घुसकानी, साहिल बत्रा, वासुदेव तंवर, रमेश खेड़ा, पंकज जैन, राजेश अरोड़ा, पिंकी देवी, पार्षद अनिल कुमार, बिशन स्वरूप, राजेंद्र हनुमान गेट, प्रमोद बिंदल, नितिन बासिया सहित अन्य डिपो होल्डर मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments