मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में डिपो होल्डरों ने डीएफएससी को सौंपा ज्ञापन, कमीशन भुगतान व पीओएस मशीन सुधार की मांग

डिपो होल्डर यूनियन भिवानी ने बुधवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए बकाया कमीशन भुगतान, पीओएस मशीन में सुधार और गेहूं की गुणवत्ता जांच जैसी प्रमुख मांगें रखीं। यूनियन के प्रधान हरदेश कुमार हैप्पी...
भिवानी में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपते डिपो होल्डर। -हप्र
Advertisement
डिपो होल्डर यूनियन भिवानी ने बुधवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए बकाया कमीशन भुगतान, पीओएस मशीन में सुधार और गेहूं की गुणवत्ता जांच जैसी प्रमुख मांगें रखीं।

यूनियन के प्रधान हरदेश कुमार हैप्पी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि डिपो होल्डरों को पिछले पांच महीने का कमीशन नहीं मिला, जिससे उन्हें तेल अपनी जेब से खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि तेल की कीमत को हर माह कमीशन में समायोजित किया जाए।

Advertisement

यूनियन ने पीओएस मशीन पर पेपर रोल की आपूर्ति, अंगूठे के निशान की संख्या कम करने और शहर में धर्म कांटा निर्धारित करने की मांग भी की। हरदेश कुमार हैप्पी ने कहा कि कमीशन भुगतान और पीओएस मशीन सुधार डिपो होल्डरों के लिए सबसे बड़ी राहत होगी। समस्याएं हल न होने पर संघर्ष की चेतावनी दी गई।

 

 

Advertisement
Show comments