ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिपो धारक को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, आरोपी गिरफ्तार

हथीन, 14 मई (निस) डिपो धारक को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बहीन थाना...
Advertisement

हथीन, 14 मई (निस)

डिपो धारक को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बहीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रेणु शेखावत ने कहा है कि अन्य आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बहीन थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु शेखावत ने बताया कि बीती 17 जनवरी को रनियाला खुर्द निवासी 60 वर्षीय डिपो होल्डर ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा कि बीते साल की 15 दिसंबर को फरीदा व नसरू उनके पास आये। उन्होंने गांव बहीन निवासी विनीत नाम के व्यक्ति के साथ हुए लेनदेन के मामले में मदद मांगी। वे पीड़ित को विनीत के गांव ले गये। वहां फरीदा, नसरू, विनोद, सपना और अनीता ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बंधक बनाकर रखा। इन लोगों ने छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और वीडियो बनाई।

Advertisement

Advertisement