मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एससी/एसटी एक्ट में तुरंत कार्रवाई करें विभाग : डीसी

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित किसी भी व्यक्ति के साथ यदि कोई आपराधिक या अन्य प्रकार की घटना घटित होती है, तो संबंधित विभाग तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें।...
Advertisement

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित किसी भी व्यक्ति के साथ यदि कोई आपराधिक या अन्य प्रकार की घटना घटित होती है, तो संबंधित विभाग तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अत्याचार निवारण योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाए और उनका समयबद्ध निपटान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पीड़ित योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। अत्याचार निवारण योजना के तहत पात्र पीड़ितों को 85 हजार रुपये से लेकर सवा 8 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।

Advertisement
Advertisement
Show comments